आदिवासी सामाजिक जागरूकता सह धार्मिक क्विज 19 को
आदिवासी समाज में सामाजिक व धार्मिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को रवींद्र नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई
16 गुम 7 में बैठक करते लोग डुमरी. आदिवासी समाज में सामाजिक व धार्मिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को रवींद्र नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी आदिवासी सामाजिक जागरूकता सह धार्मिक क्विज प्रतियोगिता के फाइनल कार्यक्रम टांगरडीह ग्राम स्थित झखरा कुंबा में 19 नवंबर को भव्य रूप से किया जायेगा. बैठक में तय किया गया कि क्विज प्रतियोगिता के फाइनल में आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी लोगों को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जायेगा. मौके पर जगरनाथ भगत ने कहा कि यह हमारे समाज के लिए सौभाग्य की बात है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा वर्ग को अपनी संस्कृति व परंपरा के संरक्षण के लिए आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में हमारे युवा पीढ़ी विदेशी संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे हैं और अपने पूर्वजों की देन सामाजिक रीति-रिवाज, नेग-नेगवार, भाषा व धार्मिक परंपराओं को भूलते जा रहे हैं. ऐसे में यह कार्यक्रम कर हम अपनी पहचान को सहेजने का प्रयास कर रहे हैं. युवा समाजसेवी प्रेम प्रकाश ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल ज्ञान का मंच नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता का माध्यम भी है. इस क्विज के माध्यम से युवाओं को अपने समाज, संस्कृति और धर्म के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जा रहा है. आने वाले समय में यह पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बनेगी. बैठक में अकलू भगत, रविशंकर भगत, बीरेंद्र भगत, मनोज उरांव ,अन्नपूर्णा देवी, लौंगी देवी, सूरज भगत, प्रीतेश भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
