सपनों को साकार करने के लिए ईमानदारी से मेहनत करें : सिस्टर ललिता

संत अन्ना प्लस टू उवि दाउद नगर पुग्गू में स्वर्णिम दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2025 11:11 PM

गुमला. गुमला के संत अन्ना प्लस टू उवि दाउद नगर पुग्गू में स्वर्णिम दिवस मनाया गया. मौके पर सत्र 2025-26 के लिए जुड़े नये विद्यार्थियों का स्वागत किया व इंटर के टॉप टेन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कला संकाय में जिला टॉपर करुणा कुजूर को मोमेंटो, मेंडल, सर्टिफिकेट व 20 हजार रुपये का चेक दिया गया. सिस्टर ललिता टोप्पो ने कहा कि सपनों को साकार करने के लिए ईमानदारी से मेहनत करें. क्योंकि जिंदगी आपकी, सपने, मंजिल, हार-जीत और मेहनत आपकी है. अपनी असफलता के लिए कभी भी किसी व्यक्ति को दोष न दें. क्योंकि लगातार मेहनत आपके जीवन में बड़ा परिवर्तन और सफलता मिलता है. हार तब नहीं होती है, जब व्यक्ति गिर जाता है. किंतु हार तब होती है, जब व्यक्ति गिर कर उठने से इंकार करता है. उन्होंने कहा कि आप सभी मेहनत करेंगे, तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. मौके पर सिस्टर सोशन, सिस्टर आरती, सिस्टर प्रेमिका, सिस्टर जसिंता, सिस्टर रानी, सिस्टर निर्मला, अंजना निशि, गुलाबी, रोजलिन, एलिस, अनिमा, प्रियंका, ललिता, सोसंती, खुशबू, मनीषा, स्वाति, रेशमा, अल्का, मुक्ति, अनूप, ओलविन, फायजल, पौल, कमल, राकेश, संदीप, संजय, राम, सिलवेस्टर समेत अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है