रैली निकाल जल संरक्षण करने का दिया संदेश

रैली निकाल जल संरक्षण करने का दिया संदेश

By Prabhat Khabar News Desk | March 22, 2025 8:53 PM

गुमला. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के एनसीसी कैडेट्स ने विश्व जल दिवस पर एएनओ अभिजीत झा के मार्गदर्शन में पोस्टर के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया. साथ ही जागरूकता रैली निकाल लोगों को जल संरक्षण के महत्व बताये. डीएवी प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने कहा कि हमें ग्लोबल वार्मिंग, गिरते भू-जल स्तर, पृथ्वी की घटती हरियाली के बारे में सोचना होगा. यह एक ऐसी जिम्मेदारी है, जिससे हम बच नहीं सकते हैं. क्योंकि पृथ्वी व हमारा अस्तित्व इस पर निर्भर करता है. सेकेंड ऑफिसर अभिजीत झा ने कहा कि यदि हमें जल की असाधारण आवश्यकता को पूरा करना है, तो उसके अनावश्यक उपयोग पर नियंत्रण पाना होगा. मौके पर कैडेट्स के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. साथ ही कैडेट्स ने नीमटोली व आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर कैडेट समर चौरसिया, श्रेयस शौर्य, अभिज्ञान प्रकाश, सूर्यांश केसरी, रत्नेश कुमार केसरी, प्रीतम उरांव, शौर्य प्रसाद, शिव कुमार गुप्ता, अभिजीत कुमार, रानी उरांव, खुशी कुमारी, सौम्या कच्छप, रीतू कुमारी,अपेक्षा उरांव, एंजेलिना मिंज, अपूर्वा श्री, समीक्षा उरांव आदि मौजूद थे.

जल बचाने का लिया संकल्प

पालकोट. कंदर्प प्लस टू उवि के एनसीसी छात्र-छात्राओं ने विश्व जल दिवस पर अपने एनसीसी शिक्षक लालजीत साहू के नेतृत्व में जल प्रदूषण नहीं करने व जल संरक्षण करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है