योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करें : बीडीओ

योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करें : बीडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2025 9:25 PM

बिशुनपुर. प्रखंड प्रशासन बिशुनपुर ने प्रखंड की बिमरला पंचायत में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ दिनेश कुमार, सीओ खाखा सुशील कुमार मुखिया चांदनी देवी मुख्य रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम में अंचल विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, बाल विकास समेत विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये, जहां ग्रामीणों ने आवश्यकता अनुसार आवेदन जमा किये. बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. ग्रामीण अपनी आवश्यकता अनुसार योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करें. आपको योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा. अधिकारियों ने घूम-घूम कर स्टॉलों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, सावित्रीबाई फुले योजना का प्रमाण पत्र, पेंशन

योजना स्वीकृति पत्र का वितरण किया

सिसई. प्रखंड प्रशासन सिसई द्वारा लकेया पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. स्टॉलों में ग्रामीणों से कुल 851 आवेदन प्राप्त किये गये. मौके पर बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ अशोक बड़ाइक, मुखिया सुगिया देवी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मी व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है