बीमारी से तंग होकर किसान ने की आत्महत्या

बीमारी से तंग होकर किसान ने की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2025 9:33 PM

डुमरी. डुमरी थाना के बेरी गांव निवासी किसान वीरेंद्र सिंह (45) ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते एसआइ मनोज कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी विलोचना देवी ने बताया कि मेरे पति का एक्सीडेंट अगस्त 2024 में हुआ था, जिसमें उनका दाहिना पैर टूट गया था. इलाज के क्रम में उस पैर में स्टील प्लेट लगाया गया था. उस पैर में हमेशा दर्द व सूजन रहता था. इस कारण से वे हमेशा परेशान रहते थे. 11 अप्रैल को कोर्ट में तारीख रहने से कोर्ट गये थे. रात 10 बजे तक घर नहीं लौटे, तो वकील को फोन लगा कर पूछा, तो वकील ने बताया कि वे कोर्ट नहीं आये हैं. फिर उन्होंने मुझे गुमशुदा शिकायत थाना में दर्ज कराने की सलाह दी. तब मैं फोन कर गुमशुदा होने की सूचना थाना को दी. 12 अप्रैल की सुबह मुझे जानकारी मिली कि मेरे पति बेरी पेट्रोल पंप के दक्षिण की ओर बेसुध अवस्था में पड़े है. मैं दौड़ कर गारंज झुमरा स्थल पहुंची, तो देखा कि मेरे पति मृत अवस्था में फुटकल पेड़ के नीचे पड़े हैं. शव के बगल में सल्फास की खाली पुड़िया पड़ी थी. उनका पूरा शरीर काला हो गया था. एसआइ मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर जांच के दौरान पॉकेट से एक पर्ची मिली, जिसमें मृतक द्वारा एक सुसाइट नोट लिखा हुआ था. उसमें लिखा हुआ था कि मेरे घर परिवार से किसी प्रकार का लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ है. मैं अपने पैर के खराब होने, दर्द व सूजन के कारण से अपनी जान गंवा रहा हूं. मृतक की पत्नी ने पर्ची में लिखावट की पुष्टि अपनी पति की होने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है