टाइल्स मिस्त्री का शव बरामद

जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:12 PM

जांच में जुटी पुलिस

गुमला

. सदर थाना के चेटर पंडित मुहल्ला स्थित किराये के मकान से गुमला पुलिस ने टाइल्स मिस्त्री अरविंद मुखिया (35 वर्ष) का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक अरविंद मुखिया बिहार के बेगूसराय बखरी बाजार का रहने वाला है. वह पिछले 10 सालों से गुमला में रह कर टाइल्स मिस्त्री का काम कर रहा था. वर्तमान में वह चेटर पंडित मुहल्ला में एक किराये के मकान में रह रहा था. इधर, पंडित मुहल्ला से शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी है. लोग दबी जुबान से कई तरह की बातें कर रहे हैं, वहीं पुलिस भी हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है