ओबीसी का आरक्षण शून्य होने से ओबीसी समाज में रोष
ओबीसी का आरक्षण शून्य होने से ओबीसी समाज में रोष
बिशुनपुर. झारखंड सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव में सिमडेगा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा व खूंटी जिलों में पिछड़ी जाति (ओबीसी) का आरक्षण शून्य किये जाने के फैसले से ओबीसी समाज में रोष है. इस मुद्दे को लेकर 15 जनवरी को गुमला जिला स्थित रौनियार भवन में ओबीसी प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित की गयी है. पिछड़ी जाति के केंद्रीय सचिव रामप्रसाद साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में गुमला जिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आगे की रणनीति तय की जायेगी और आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में ओबीसी आबादी बड़ी संख्या में निवास करती है. वहां आरक्षण को शून्य करना समाज के अधिकारों का हनन है. इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पिछड़े वर्ग की भागीदारी कमजोर होगी. उन्होंने ओबीसी समाज के सभी पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व जागरूक नागरिकों से निर्धारित समय पर बैठक में पहुंच कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील है, ताकि समाज के हित में एकजुट होकर मजबूत आवाज उठायी जा सके.
पुरोहिताभिषेक समारोह आज
डुमरी. हॉली फैमिली काथलिक चर्च नवाडीह में 15 जनवरी को पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह में डिकन फ्रांसिस जेवियर मिंज, डिकन जॉन फाबियानुस एक्का का पुरोहिताभिषेक किया जायेगा. चर्च के फादर व्यातुष किंडो ने बताया कि समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. समारोह सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा. पुरोहिताभिषेक समारोह के मुख्यानुष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल एक्का होंगे. धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में धर्मगुरु, धर्मबहनें व श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
