कड़ाके की ठंड के बीच कोयल नदी में लगी आस्था की डुबकी

मकर संक्रांति पर नागफेनी गांव में रथ मेला सह रथयात्रा का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2026 9:32 PM

सिसई. नागफेनी गांव में मकर संक्रांति पर बुधवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ परंपरागत रथ मेला सह रथयात्रा का आयोजन किया गया. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के दर्शन के लिए अहले सुबह से ही मंदिर परिसर व मेलाटांड़ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं को कोयल नदी में आस्था की डुबकी लगाते हुए देखा गया. रथयात्रा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर की गयी. जैसे भगवान को गर्भगृह से बाहर निकाल कर आकर्षक फूलों से सजे रथ पर विराजमान किया गया, श्रद्धालुओं के जयकारों और पुष्प वर्षा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. रथ खींचने को लेकर श्रद्धालुओं में होड़ मच गयी. जयकारों के बीच नगर भ्रमण करते हुए भगवान को मौसीबाड़ी पहुंचाया गया. रथ मेले में ग्रामीण संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली. मेले में खिलौने, श्रृंगार सामग्री, घरेलू सामान, हस्तशिल्प, मिठाइयों और खान-पान की दुकानों की लंबी कतारें लगी रहीं. बच्चों के लिए झूले और अन्य मनोरंजन के साधनों ने मेले की रौनक को और बढ़ा दिया. प्रशासन और आयोजन समिति की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पुलिस बल और स्वयंसेवकों की तैनाती से यातायात और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित होती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है