ककड़ोलता मेला को लेकर दो दिन पहले लगेगा साप्ताहिक बाजार
ककड़ोलता मेला को लेकर दो दिन पहले लगेगा साप्ताहिक बाजार
डुमरी. प्रखंड के ककड़ोलता में राजकीय मेला के आयोजन को लेकर सरना समाज के अगुवाओं की बैठक टांगरडीह स्थित झकरकुंबा में हुई. बैठक 23 जनवरी को ककड़ोलता में लगने वाले राजकीय मेला एवं उसी दिन पड़ने वाले साप्ताहिक शुक्रवार बाजार को लेकर प्रखंड वासियों में उत्पन्न भ्रम व असमंजस को दूर करने के उद्देश्य से बुलायी गयी थी. बैठक में प्रखंड के सामाजिक अगुवाओं ने चर्चा करते हुए बताया कि शुक्रवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार प्रखंड के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. क्योंकि इसी दिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी साप्ताहिक खरीद-बिक्री के लिए बड़ी संख्या में बाजार पहुंचते हैं. वहीं उसी दिन राजकीय मेला आयोजित होने से लोगों को बाजार व मेला दोनों में से किसी एक को चुनने की मजबूरी उत्पन्न हो रही थी, जिससे आमजन को परेशानी हो सकती थी. इसको ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक बाजार दो दिन पहले 21 जनवरी को लगाने का निर्णय लिया गया, ताकि क्षेत्र के सभी लोग राजकीय मेला में शामिल हो सके. बैठक में अकलू भगत, जगरनाथ भगत, बीरेंद्र भगत, रविशंकर भगत, मनोज उरांव, जगजीवन भगत, विजय भगत, सुरेश भगत, वासुदेव भगत, लीलावती देवी, सरिता उरांव, सेने कुमारी, तुसनी उरांव, मुखनी उरांव, सीता उरांव, ललिता उरांव, किरण उरांव, जगतरानी उरांव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
