पिस्तौल लहराने वाले तीनों युवक भेजे गये जेल
पिस्तौल लहराने वाले तीनों युवक भेजे गये जेल
गुमला. गुमला शहर में कार में घूमते हुए पिस्तौल लहराने का वीडियो बनाने व वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने वाले तीनों युवकों को गुरुवार को गुमला पुलिस ने जेल भेज दिया. एसपी हरिश बिन जमां ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि गुमला के रौनक प्रसाद अपने इंस्टाग्राम आइडी में तीन-चार दिन पहले पिस्तौल का वीडियो डाला था. वह अवैध हथियार लेकर अपने दोस्तों के साथ सिलम व बाइपास सड़क में घूम रहा था. इस सूचना पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें एसडीपीओ गुमला के साथ पुअनि राजेंद्र कुमार, सअनि सुनील कुमार एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए छापेमारी दल सिलम बाइपास के पास पहुंचा, तो तीन लड़का कलवर्ट पर बैठा हुआ पाया, जिसे सशस्त्र बल की मदद से पकड़ कर तीनों से अपना-अपना नाम पता पूछने पर क्रमशः रौनक प्रसाद (उम्र- 21वर्ष), डुमरडीह, आलोक सिंह (उम्र- 19) ज्योति संघ व पवन सिंह (उम्र- 24 वर्ष) सिलम बताया. इसके बाद रौनक प्रसाद से तीन-चार दिन पहले अपना इंस्टाग्राम आइडी में पिस्तौल का वीडियो के बारे में पूछने पर बताया कि पिस्तौल आलोक सिंह लेकर आया था, जिसका वीडियो बना कर डाले थे. आलोक सिंह से पिस्तौल के बारे में पूछने पर बताया कि पवन सिंह का पिस्तौल है. इसके बाद पकड़ाये तीनों व्यक्तियों का विधिवत तलाशी लेने पर पवन सिंह के जैकेट के दाहिने पॉकेट से एक काला रंग का 7.65 एमएम बोर का पिस्तौल तथा दाहिने पॉकेट से एक मोबाइल मिला, जबकि रौनक व आलोक के पास से मोबाइल बरामद हुआ. पिस्तौल के संबंध में पवन सिंह से कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद बरामद पिस्तौल तथा तीनों मोबाइल को विधिवत जब्ती सूची बना कर जांच की गयी. इसके बाद पूछताछ कर तीनों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
