सड़क हादसे में तीन लोग घायल

सड़क हादसे में तीन लोग घायल

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:01 PM

भरनो. एनएच-23 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना के खरवागढ़ा के समीप शुक्रवार की शाम को अनियंत्रित बाइक से गिर कर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बेड़ो थाना के कैरो गांव निवासी मनीष टोप्पो (28), प्रियांशु कुजूर (27) और भरनो थाना के महुआटोली गांव निवासी मंगरा उरांव (65) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों लोग तेज रफ्तार से भरनो से कुसुमबाहा बाजार जा रहे थे, तभी खरवागढ़ा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर कर बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलने पर भरनो थाना की गश्ती पुलिस टीम घटना स्थल पहुंच कर तीनों घायलों को पुलिस जिप में लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को रिम्स रांची रेफर कर दिया.

लापता युवक की हत्या, अपराधियों ने आंख भी फोड़ी

घाघरा. घाघरा थाना के रन्हे गांव निवासी सोनू सिंह (18) की अपराधियों ने हत्या कर शव को सुनसान जगह फेंक दिया. साथ ही उसकी एक आंख फोड़ दी गयी है. युवक दो दिनों से लापता था. शुक्रवार को उसका शव रन्हे गांव के चुमनगुट्टू स्थित डोभा के समीप से घाघरा पुलिस ने बरामद कर थाना लायी है. इस संबंध में मृतक के पिता पारसनाथ सिंह ने बताया कि बुधवार की रात आठ बजे खाना खाने के बाद सोनू घर से निकला था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद गुरुवार को घाघरा थाना में लिखित आवेदन देते हुए पिता ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. शुक्रवार को घर से 600 फीट की दूरी पर शव को ग्रामीणों द्वारा देखा गया. इसके बाद इसकी सूचना घाघरा थाना को दी गयी. घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर थाना ले आये. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक दो दिनों से लापता था. उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी थाना में दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है