गुमला में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

गुमला में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | March 20, 2025 8:43 PM

गुमला. गुमला जिले में 24 घंटे के अंदर तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में डुमरी में घटी, जहां पुल से नीचे गिरने से युवक की मौत हुई है. वहीं दूसरी घटना घाघरा में हुई, जहां कोयल नदी में डूबने से अधेड़ की जान चली गयी. जबकि पालकोट में मानसिक विक्षिप्त ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया. डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी शांति नगर निवासी बिराज तिग्गा (38) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते पुलिस सीएचसी डुमरी पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बिराज तिग्गा बुधवार को अपने ससुराल टोंगो से अपनी बाइक से देर रात घर लौट रहा था. इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर बासा नदी के पुल के डिवाइडर से टकरा के पुल से नीचे गिर गयी. पीछे से आ रहे लोगों ने घटना की सूचना मृतक के घर वालों को दी. इसके बाद घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी लाया गया, जहां चिकित्सक प्रभारी डॉ अलबेल केरकेट्टा ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. घाघरा. प्रखंड के खंभिया कोयल नदी में नहाने के दौरान डूबने से खंभिया गांव निवासी गंदूर उरांव (40) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. परिजनों के अनुसार गंदूर हर दिन की भांति नहाने के लिए अपने घर से कोयल नदी अकेले गया था. नहाने के दौरान कोयल नदी में डूब गया. काफी देर होने के बाद भी गंदूर घर नहीं लौटा, तो उसका पुत्र कोयल नदी जाकर देखा, तो गंदूर का शव पानी में दिखा. इसके बाद इसकी सूचना घाघरा थाना को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है. पालकोट. पालकोट थाना की नाथपुर पंचायत स्थित सातखारी गांव निवासी स्टीफन कुल्लू (40) गांव के पास करंज पेड़ की डाल में अपनी तौलिया से फांसी लगा कर आत्माहत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के छोटा भाई याकूब ने बताया कि तीन दिन पहले मृतक घर से निकला था. इसके अलावा उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. गुरुवार की सुबह महुआ चुनने वाले लोग देखे और हमें खबर दी. इसके बाद गांव के वार्ड सदस्य छोटू उरांव, थानेदार राहुल दसौंधी को सूचना दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है