इसे समझो ना रेशम का तार भैया…

गुमला में धूमधाम से मनाया गया भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन, बच्चे दिखे उत्साहित

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2025 11:19 PM

गुमला. गुमला जिले में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. मौके पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनके माथे पर तिलक लगा कर दीर्घायु की कामना की. भाइयों ने बहनों को अपनी हैसियत के मुताबिक उपहार दिये. भाई-बहन के प्रेम के पर्व को लेकर सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गयी थी. शहर से लेकर गांव तक रक्षा बंधन का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया. बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लिया. बच्चों में पर्व को लेकर खासा उत्साह था. गुमला के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गयी. पर्व के दौरान कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. घाघरा. प्रखंड में रक्षा बंधन का पर्व पूरे उत्साह व उमंग से मनाया गया. परंपरा के अनुसार सुबह सबसे पहले पूजा पाठ किया गया. मंदिरों में भीड़ रही. इसके बाद परंपरागत तरीके से बहनों ने भाइयों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधा. इस दौरान बहनों को भाइयों ने उपहार दिये. रायडीह. प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षा बंधन का पर्व श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया गया. बहनों ने भाइयों को तिलक लगा कर हाथों में रक्षा सूत्र बांधा. इसके बाद मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया. पर्व को लेकर उत्साह देखा गया. बिशुनपुर. प्रखंड में रक्षा बंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया. बहन-भाई के प्यार का प्रतीक इस त्योहार को लेकर घर-घर में व्यापक तैयारियां की गयी थीं. सुबह लोग स्नान कर देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. इसके बाद बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांध कर जन्म-जन्म तक सुख-दुख में साथ निभाने का वचन भाइयों से लिया. जारी. प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास से मनाया गया. सभी बहनों ने अपने भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांध कर लंबी उम्र की कामना की. भाई ने अपनी बहनों को उपहार स्वरूप गिफ्ट दिये. बसिया. प्रखंड में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन उत्साह से मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा, वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया. ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षा बंधन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला. पालकोट. प्रखंड में भाई बहन के पर्व रक्षा बंधन हर्षोल्लास से मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांध कर लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए हर संकटों से रक्षा करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है