एकजुट होकर जोरदार आंदोलन करने की जरूरत : श्याम

केमताटोली बाजारटांड़ में पिछड़ी जातियों की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 9:31 PM

बसिया. पिछड़ी जाति संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग की अध्यक्षता में केमताटोली बाजारटांड़ में पिछड़ी जातियों की बैठक हुई. बैठक में पेसा कानून में यहां के मूलवासी स्थानीय पिछड़ी जातियों के हक अधिकार देने की मांग की गयी. उदासन नाग ने कहा कि इस पेसा कानून में हम पिछड़ी जातियों के हक अधिकार को कुचला जा रहा है. आज हमें पांच जिलों में कोई हक अधिकार नहीं है. सभी एकल पद से आज हम वंचित हैं. यह हमलोगों का न्याय का अधिकार है. हमें अपने हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़नी है. हम गांव-गांव जाकर जना आंदोलन करेंगे. हर गांव गांव प्रचार गाड़ी भेज कर हमें खुद जाकर प्रचार कर अपने हक अधिकार को लेकर रहेंगे. हम अपनी जनसंख्या के अनुपात में हमें हक अधिकार सरकार को देना होगा, अन्यथा हम जना आंदोलन करेंगे. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के गुमला जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने कहा कि आज हमलोग विकट स्थिति से गुजर रहे हैं. हम ओबीसी समाज को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने पर ही हमें हमारा हक अधिकार मिलेगा. हम ओबीसी समाज को जिला रोस्टर में शून्य कर दिया गया है, जिससे हमलोग सभी अधिकारों व सरकारी लाभों से वंचित हो गये हैं. हम ओबीसी समाज को मान-सम्मान अस्तित्व के लिए एकजुट होना होगा. इसके लिए हमें लगातार जोरदार आंदोलन करने की जरूरत है. साथ ही सभी ओबीसी समाज को जातीय जनगणना में शामिल होना होगा. मौके पर सुनील कुमार भगत, गौरी शंकर चौधरी, चूड़ामणि यादव, शैलेंद्र साहू, हीरा लाल साहू, राधा मोहन साहू, अरविंद ओहदार, दिलीप साहू, प्रहलाद नाग, कृष्णा कुमार, ओहदार,मंटू सिंह, कैलाश हजाम, जुबेर अंसारी, अवध किशोर चौरसिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है