जनता के मुद्दों को लेकर आंदोलन करने की जरूरत
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पांचवां जिला सम्मेलन
गुमला. भाकपा गुमला का पांचवां जिला सम्मेलन बुधवार को तर्री डीपाटोली में हुआ. सम्मेलन में सर्वप्रथम वरिष्ठ साथी गया प्रसाद साहू ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद प्रतिनिधि साथियों ने शहीद की बेदी में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिला सम्मेलन के पार्टी के पर्यवेक्षक अजय कुमार सिंह मौजूद थे. जिला सम्मेलन से पूर्व पार्टी के दिवंगत साथियों व शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी का संगठन व राजनीतिक प्रतिवेदन महेंद्र उरांव ने पेश किया. पार्टी के संगठन व राजनीतिक प्रतिवेदन पर बहस करते हुए अनिल कुमार असुर ने कहा कि पार्टी का विकास जन आंदोलन से होगा. उन्होंने कहा कि जनता के ज्वलंत मुद्दों को लेकर आंदोलन करने की जरूरत है. बुधू टोप्पो ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी गरीब शोषण उत्प्रेरक लोगों की है. पार्टी हमेशा वंचित तबको के हक अधिकार की लड़ाई लड़ती है या पार्टी ईमानदारी पूर्वक देश की सेवा करने में तत्पर रहती है. गया प्रसाद साहू ने कहा कि पार्टी की स्थापना कल से पार्टी का विकास उत्तरोत्तर होते आया है और अब पार्टी को और मजबूत कर संघर्ष को तेज करने की जरूरत है. इरकन केरकेट्टा ने कहा कि पार्टी के विचार व सिद्धांत किसानों मजदूरों के हित में होता है. हमेशा किसान व मजदूर वर्ग के हितों की रक्षा करती है. सम्मेलन में गया प्रसाद साहू, पवन बेसरा व सुखदेव उरांव को सम्मानित किया गया. सम्मेलन में जिला सचिव का चयन किया गया. बसंत गोप को पार्टी का जिला सचिव सर्वसम्मति से चुना गया. मौके पर परमेश्वर उरांव, सोहारी भगत, अनिल असुर, रामदेव वृजिया, महेंद्र उरांव, हिंदू कुमारी एक्का, सोनू मुंडा, विनोद उरांव, पवन मिश्रा, सुखदेव उरांव, किशोर उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
