चोरी की घटना का उद्भेदन, तीन चोर गिरफ्तार

चोरी की घटना का उद्भेदन, तीन चोर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2025 10:06 PM

गुमला. गुमला पुलिस ने चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए तीन चोर चाहा निवासी विजय सिंह (23), सोनू गोप (20) व सुमित उरांव (20) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के चार बोरा चावल बरामद किया है. साथ ही चोरों को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर बुधवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी देते हुए प्रभारी थानेदार सह एसआइ संजीव उरांव ने देते हुए बताया कि बीते छह अगस्त को चाहा मैदान निवासी बालेश्वर साहू के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बालेश्वर साहू ने घर से 10 बोरा 26 किलो का बाबा चावल चोरी, कांसा पीतल का बर्तन, भारत गैस सिलिंडर एक पीस व सोने व चांदी के आभूषण की चोरी होने का मामला आठ अगस्त को दर्ज कराया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित अनुसंधान शुरू कर उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उनलोगों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. छापेमारी में इंस्पेक्टर सह थानेदार महेंद्र कुमार करमाली, एसआइ अमर शुक्ला, एएसआइ सुनील कुमार समेत पुलिस जवान शामिल थे.

पांच लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी

बसिया. विद्युत अवर प्रमंडल कामडारा के कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बसिया प्रखंड क्षेत्र के लौवाकेरा, डुमकीटोली, मझकेरा आदि गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें बिजली चोरी करने के आरोप में मझकेरा निवासी कृष्णा ओहदार, लौवाकेरा डुमकीटोली निवासी एतवा खड़िया, महेंद्र बड़ाइक, बुधनाथ चीक बड़ाइक, दिनेश चीक बड़ाइक पर विद्युत अधिनियम के तहत बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. छापेमारी टीम में तकनीकी सहायक लक्ष्मण साहू, मुसेबियुस कुल्लू, गंगा ओहदार समेत संवेदक कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है