युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2025 9:57 PM

गुमला. सदर थाना के तेलगांव कोनाटोली गांव निवासी दीपक सिंह (22) ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक की मां सावित्री देवी ने बताया कि दीपक सिंह बीते एक वर्ष से मानसिक विक्षिप्त था. उसका इलाज जड़ी-बूटी के माध्यम से हमलोग करा रहे थे. मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे के समय घर में दीपक के अलावा कोई नहीं था. सभी लोग अपने अपने काम में लगे थे. इस बीच दीपक ने घर के धरना में साड़ी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जब तक हम लोगों की नजर पड़ती, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

109 लोगों का चेकअप कर दी गयी दवा

डुमरी. डुमरी प्रखंड के प्लस टू उवि टांगरडीह परिसर में एसएसबी की ओर से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 32वीं वाहिनी एसएसबी गुमला के कमांडेंट राजेश सिंह के निर्देश पर चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर में छोटा कटरा, नावाडीह व निचितपुर समेत कई गांवों के ग्रामीण मौजूद थे. इस दौरान अलग-अलग बीमारियों से संबंधित 109 लोगों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां दी गयी. कैंप में एसएसबी विभाग के डॉक्टर हिमांशु गिरी द्वारा दूर-दराज से आये महिला व पुरुषों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गयी. डॉक्टर हिमांशु ने बताया कि इलाज के दौरान कमजोरी, शुगर बीपी, एनीमिया, खुजली व अन्य बीमारियों से संबंधित लोग आकर इलाज कराया. मौके पर एसएसबी सब इंस्पेक्टर सभाजीत कुमार समेत एसएसबी जवान व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है