प्रभारी पर्यवेक्षक ने 10 गांवों का किया भ्रमण

प्रभारी पर्यवेक्षक ने 10 गांवों का किया भ्रमण

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2025 9:57 PM

भरनो. गुमला जिले के कांग्रेस महासचिव सह भरनो प्रखंड के प्रभारी पर्यवेक्षक गंगा उरांव ने कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम 2025 के तहत प्रखंड के दक्षिणी मंडल क्षेत्र के करंज, बटकुरी, टंगरा टोली, करौंदा जोर, चिता गुटू, डोंबा, बघिया, डुड़िया, बंगरू तुरी अंबा आदि गांवों का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलायी जा रही संगठन सृजन 2025 के उद्देश्य को विस्तार से लोगों के बीच में बताया गया. कांग्रेस पार्टी के पंचायत कमेटी विस्तारीकरण की पड़ताल की. इस दौरान चिता गुटू गांव के ग्रामीणों ने भरनो प्रखंड प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरना मोड़ पथ से आंगनबाड़ी केंद्र तक 15 सौ फीट की दूरी बारिश से रास्ता कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे आमजन को चलने में परेशानी होती है. इस पर युवा नेता युगल उरांव ने क्षेत्र के सांसद, विधायक को अवगत कराने की बात कही. मौके पर युगल उरांव, बसंत उरांव, कैलाश उरांव, रामधारी सिंह, राजकुमार उरांव आदि मौजूद थे.

शिव मंदिर से पानी मशीन की चोरी

सिसई. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर का टुलू मशीन (पानी मशीन) को अज्ञात चोरों ने रविवार की रात को चोरी कर ली है. इससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार की रात ही चोरों ने पोस्ट ऑफिस की छत में लगे एस्बेस्टस को तोड़ कर चोरी का प्रयास किया है. हालांकि चोर चोरी करने में असफल रहे. घटना की जानकारी कर्मियों को तब हुई, जब सुबह वे ऑफिस पहुंचे. छत का एक एस्बेस्टस टूटा था और कमरे का सामान बिखरा था. सामानों का मिलान करने पर उन्हें सभी समान कमरे में मिला. मुख्यालय में बढ़ती चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. स्थानीय निवासी मुकेश ताम्रकर, मनीष बाबू, पूरण साहू, दीपक सिंह ने पुलिस प्रशासन से पेट्रोलिंग बढ़ाने व चोरों पर नकेल कसने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है