जवान का निधन, सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

जवान का निधन, सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2025 11:31 PM

गुमला. नवाडीह पंचायत स्थित नवाडीह गांव निवासी जवान झिरगा लकड़ा (35) का आकस्मिक निधन 25 जून को अहमदाबाद में हो गया. शनिवार को जवान के शव को उसके पैतृक गांव लाया गया. शव आने के बाद गांव में मातम पसर गया. 101 इंजीनियर रेजिमेंट के जवानों ने पूरे मान-सम्मान के साथ सलामी दी. इसके बाद रीति-रिवाज के साथ दफन क्रिया की गयी. उसकी पत्नी अनीता लड़का व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. जवान झिरगा लकड़ा का वर्ष 2009 में बहाली हुई थी. इसके बाद वे अहमदाबाद में कार्यरत थे. बुधवार की रात वे खाना खा रहे थे. इस दौरान गले में उनका खाना अटकने के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके उपरांत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गयी.

बोलेरो व बाइक की टक्कर में दो घायल

घाघरा. ब्लॉक चौक के समीप बोलेरो वाहन व बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में नवडीहा बरटोली निवासी प्रभात टाना भगत व रवि उरांव शामिल हैं. दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए प्रभात टाना भगत को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर सवार होकर घाघरा से अपने गांव जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है