डिजिटल शिक्षा वर्तमान समय की जरूरत : उपायुक्त
जिला स्तरीय आइसीटी चैंपियनशिप का समापन
गुमला. झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के तत्वावधान में ई-शिक्षा महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गुमला में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय आइसीटी चैंपियनशिप का समापन हुआ. दो दिवसीय कार्यक्रम में कक्षा नौ से 12वीं तक के प्रखंड स्तरीय चयनित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में डिजिटल कौशल, तकनीकी समझ व नवाचार क्षमता को बढ़ावा दिया गया. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को डिजिटल पोस्टर निर्माण, प्रेजेंटेशन व इन्फोग्राफिक्स, शैक्षणिक मोबाइल ऐप/माइक्रो सॉल्यूशन, कोडिंग व प्रोजेक्ट निर्माण एवं विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान से संबंधित डिजिटल मॉडल प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गुमला जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. कार्यक्रम प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में शिक्षा विभाग व झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा शुरू की गयी राज्यव्यापी पहल का हिस्सा है. शिक्षा विभाग के फील्ड मैनेजर रामचंद्र सिंह ने कहा कि आइसीटी चैंपियनशिप विद्यार्थियों के लिए डिजिटल दुनिया से जुड़ने, तकनीकी कौशल विकसित करने व अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों का सोच, समस्या, समाधान क्षमता व तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित किया है. उपायुक्त ने कहा कि डिजिटल शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता है. जिले के विद्यार्थी इस दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ा रहे हैं. उपायुक्त ने कहा कि आइसीटी चैंपियनशिप जैसे मंच बच्चों में रचनात्मक सोच, तकनीकी दक्षता व आत्मविश्वास बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा. आने वाले समय में गुमला के विद्यार्थी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
