युवती ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

युवती ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2025 10:00 PM

जारी. मेराल पंचायत के बारडीह गांव निवासी प्रेमा स्वाति टोप्पो (19) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जारी पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार वह इंटर प्रथम वर्ष की छात्रा थी. घटना के समय घर में कोई नहीं था. सभी परिजन बुंडू गये थे. परिजनों के अनुसार स्वाति खेत में धान का रोपा रोप कर घर लौटी थी. इसके बाद उसने एक कुर्सी की मदद से घर की लकड़ी में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. स्वाति अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

करंट लगने से महिला की मौत

टोटो. गुमला प्रखंड के टोटो गांव निवासी जसमति देवी की करंट लगने से मंगलवार को मौत हो गयी. टोटो पुलिस को सूचना मिले पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक महिला घर में झाड़ू कर रही थी. इस दौरान घर में लगे लाइन पलक में टेबल पंखा के छूने से वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है