बाइक में लगी आग, चालक बाइक छोड़ कर भागा

प्रखंड के मंडा टांड़ के समीप मुख्य सड़क पर रविवार की दोपहर एक बाइक में स्वतः आग लगी.

By DEEPAK | March 16, 2025 9:08 PM

कामडारा. प्रखंड के मंडा टांड़ के समीप मुख्य सड़क पर रविवार की दोपहर एक बाइक में स्वतः आग लगी. जानकारी के अनुसार दो युवक बाइक में सवार होकर कामडारा के अंग्रेजी वाइन शॉप में शराब खरीदने के लिए आये हुए थे. बाइक में पेट्रोल समाप्त होने के कारण उन्होंने सामने के एक दुकान से एक लीटर पेट्रोल लिया और बाइक में डाला. उसके बाद उन्होंने ने अपनी बाइक स्टार्ट किया तो, चिंगारी फेंकते हुए बाइक में आग लग गयी. जिसे देख दोनों युवक बाइक छोड़कर भाग गये. इसके बाद बाइक पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गयी. घटना के बाद उक्त दोनों युवक अपने एक अन्य साथी के बाइक पर सवार होकर चलते बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है