जितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उतना आगे बढ़ेंगे : विधायक भूषण तिर्की

आप में प्रतिभा है. आप अच्छे एथलीट हैं.

By VIKASH NATH | November 16, 2025 8:54 PM

: संत इग्नासियुस हाईस्कूल गुमला में रन फोर प्लानेट थीम पर आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल एथलेटिक्स मीट 54वीं चक्रव्यूह संपन्न. 16 गुम 4 में मंच पर विधायक व अन्य अतिथि 16 गुम 5 में समापन समारोह में छात्र, शिक्षक व अभिभावक प्रतिनिधि, गुमला आप में प्रतिभा है. आप अच्छे एथलीट हैं. आप जितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उतना आगे बढ़ेंगे. उक्त बातें गुमला विधायक भूषण तिर्की ने रविवार को संत इग्नासियुस हाईस्कूल गुमला में रन फोर प्लानेट थीम पर आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल एथलेटिक्स मीट 54वीं चक्रव्यूह 2025 के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. विधायक ने कहा कि संत इग्नासियुस का बहुत नाम रहा है. शिक्षा व खेल के क्षेत्र में इस स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान है. यहां के छात्र न केवल विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे पद पर कार्यरत हैं, बल्कि इस स्कूल से प्रतियोगिताओं में खेलने वाले खिलाड़ियों ने गुमला जिला का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया है. विधायक ने चक्रव्यूह के जनक स्वर्गीय फादर पीपी वनफल को याद करते हुए कहा कि आज उनकी बनायी प्रतियोगिता चक्रव्यूह में विभिन्न जिलों के एथलीट बच्चे-बच्चियां शामिल हुए हैं. यह महज एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि आप बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने लाने का एक मंच है. ऐसे मंचों के माध्यम से आप अपनी प्रतिभा दिखायें और जिले का नाम रोशन करें. इससे पूर्व अतिथियों ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. समापन समारोह के अवसर पर संत पात्रिक स्कूल गुमला, संत अन्ना प्लस टू हाईस्कूल गुमला व नेट्रोडैम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग नृत्य-गीत की प्रस्तुती दी. मौके पर ब्रिटिश गयाना के सेक्शनल सुपीरियर रेभरन फादर रमेश, पीईएफ फादर दीपक कंडुलना, हजारीबाग के पीसीई फादर रंजीत मरांडी, संत इग्नासियुस के रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर, नेशल खिलाड़ी अरविंद पन्ना सहित विभिन्न स्कूलों व इंटर कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्रतिभागी बच्चे-बच्चियां व अभिभावक मौजूद थे. जीवन में तरक्की करने के लिए बड़े सपने देखें : फादर अजीत विशिष्ट अतिथि जेसुईट सोसायटी रांची के प्रोविंशियल रेभरन फादर अजीत कुमार खेस ने प्रतिभागियों को जीवन में तरक्की करने के लिए बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आपमें से ही कई बच्चे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल सकते हैं. आपमें प्रतिभा है, जुनून है. आज की प्रतियोगिता के समापन के साथ ही आप अपनी खेल का भी अंत नहीं करें, बल्कि निरंतर अभ्यास करें और आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहे. फादर अजीत ने कहा कि शिक्षा के कई पहलु होते हैं. क्लासरूम की तरह ही खेल का मैदान भी शिक्षा का एक अंग है. जहां आपको अनुशासन, मेहनत, संघर्ष, एकता, समझ जैसी कई चीजों की शिक्षा मिलती है. हर प्रतिभागी चक्रव्यूह के विजेता हैं : फादर मनोहर संत इग्नासियुस हाईस्कूल के प्रधानाचार्य फादर मनोहर कुमार खोया ने कहा कि आज का दिवस केवल एक प्रतियोगिता का समापन नहीं, बल्कि सपनों, संघर्षों, अनुशासन मेहनत व असंख्य यादों का सुंदर संगम है. यह प्रतियोगिता मैदानों तक सीमित नहीं, बल्कि यह चरित्र, नेतृत्व व मानवीय संवेदनाओं के विकास सबसे बड़ा माध्यम है. उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्द्धा में भले ही हार व जीत हुई है. लेकिन सच्चे मायने में आप सभी इस चक्रव्यूह के विजेता हैं. क्योंकि आपने अपनी आंखों में सपने व दिल में हौसला लेकर प्रतियोगिता में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है