बीच सड़क पर अधमरा मिला टेंपो चालक, अस्पताल लाने के बाद हुई मौत

गुमला शहर के डिसनरी मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय पंकज वर्मा की कुछ लोगों ने मारपीट कर अधमरा करने के बाद बीच सड़क पर फेंक दिया गया.

By VIKASH NATH | November 16, 2025 8:48 PM

प्रतिनिधि, गुमला गुमला शहर के डिसनरी मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय पंकज वर्मा की कुछ लोगों ने मारपीट कर अधमरा करने के बाद बीच सड़क पर फेंक दिया गया. शनिवार देर रात को पुलिस ने पंकज को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक पंकज वर्मा पेशे से टेंपो चालक था और घर की एकलौता बेटा था. दोस्तों के फोन आने पर वह घर से टेंपो लेकर निकला था. इसके बाद देर रात को पुलिस ने उसे घाघरा थाना के बड़काडीह के समीप मुख्य सड़क पर अधमरा बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया था. इधर, पंकज की मौत के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक की मां सविता देवी ने बताया कि मेरे बेटे पंकज को दो युवकों ने फोन कर बुलाया और हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया. उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है. इधर, पुलिस ने कहा कि पंकज वर्मा बड़काडीह के समीप घायलावस्था में मिला. अस्पताल में उसकी मौत हुई है. पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है. साजिश के तहत बुलाकर पंकज की हत्या की गयी मृतक के चाचा छोटू वर्मा ने कहा कि पंकज वर्मा टेंपो चलाकर अपनी बूढ़ी मां की परवरिश कर रहा था. शनिवार की रात आठ बजे उसके दोस्तों ने फोन किया था. इसके बाद पंकज ने कहा कि वह अपने दोस्तों से मिलने सोसो मोड़ जा रहा है. वहां से जल्दी आ जायेगा. पंकज दोस्तों से मिलने सोसो मोड़ गया. परंतु, इसके बाद वह नहीं लौटा. रात को उसकी खोजबीन की. परंतु पता नहीं चला. हमें लगा कि कहीं टेंपो भाड़ा में गया होगा. रविवार की सुबह को पता चला कि पंकज की मौत हो गयी है और उसका शव गुमला सदर अस्पताल में पड़ा हुआ है. चाचा ने कहा कि एक साजिश के तहत पंकज वर्मा को उसके दोस्तों ने बुलाकर मार डाला है. उन्होंने घाघरा थाना की पुलिस ने मृतक के दोस्तों को पकड़कर पूछताछ करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है