फोरी, तेलगांव व उमड़ा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला एनक्यूएएस प्रमाणन

विशेषज्ञों ने मूल्यांकन के बाद फोरी केंद्र को 90 प्रतिशत, तेलगांव को 89 प्रतिशत व उमड़ा को 87 प्रतिशत अंक दिये

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2025 10:12 PM

गुमला. एनक्यूएएस प्रमाणन भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुमला जिले के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर फोरी, तेलगांव व उमड़ा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणित स्वास्थ्य संस्थान की श्रेणी में शामिल किया गया है. आयुष्मान आरोग्य मंदिर में रोगी केंद्रित सेवाओं, स्वच्छता, दस्तावेजों की गुणवत्ता, संक्रमण नियंत्रण, कर्मचारी दक्षता व आपातकालीन सेवाओं के लिए फोरी, तेलगांव व उमड़ा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्यूएएस प्रमाणित स्वास्थ्य संस्थान की श्रेणी में शामिल किया गया है. ज्ञात हो कि बीते दिनों एनक्यूएएस प्रमाणन भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अलग-अलग राज्यों के विशेषज्ञों से जिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में रोगी केंद्रित सुविधाएं, स्वच्छता, दस्तावेज प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, आपातकालीन तैयारी व कर्मचारी प्रशिक्षण जैसे कई प्रमुख बिंदुओं का मूल्यांकन कराया गया है. इसमें विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन के बाद फोरी केंद्र को 90 प्रतिशत, तेलगांव को 89 प्रतिशत व उमड़ा को 87 प्रतिशत अंक दिया गया. 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों को प्रमाणन प्रदान किया जाता है. इसके बाद उपरोक्त तीनों आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्यूएएस प्रमाणित स्वास्थ्य संस्थान की श्रेणी में शामिल किया गया है. गुमला जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में यह एक बड़ी उपलब्धि है. यह सफलता जिला स्वास्थ्य विभाग की नियमित निगरानी, स्वास्थ्य कर्मियों की सतत मेहनत व सेवाओं में निरंतर सुधार के प्रयासों का परिणाम है. जिला स्वास्थ्य विभाग आने वाले समय में अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को भी इस प्रमाणन की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा और विस्तृत हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है