टीबी रोग से मुक्त होने के लिए नियमित दवा व पोषणयुक्त आहार जरूरी : नील

टीबी रोग से मुक्त होने के लिए नियमित दवा व पोषणयुक्त आहार जरूरी : नील

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2025 9:39 PM

गुमला. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान व प्रधानमंत्री निश्चय पोषण योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हिंडाल्को सीएसआर ने स्वास्थ्य विभाग बिशुनपुर गुमला से पंजीकृत यक्ष्मा (टीबी) के 53 रोगियों के बीच मार्च माह का पोषण सामग्री व रागी लड्डू का वितरण किया गया. मौके पर मेडिकल ऑफिसर नील कुसुम ने कहा कि टीबी रोग से मुक्त होने के लिए नियमित दवा के साथ-साथ पोषण युक्त आहार का सेवन बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि रागी लड्डू से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. रोगियों को नियमित रूप से दवा का सेवन करना चाहिए. नशे से पूरी तरह बचना चाहिए और स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए. खान प्रबंधक अच्युत कुमार ने टीबी के उपचार में पोषण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि टीबी से लड़ाई में संतुलित आहार, उचित देखभाल व सकारात्मक सोच आवश्यक है. कहा कि हिंडाल्को सीएसआर की यह पहल निश्चित रूप से रोगियों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद करेगी. सीएसआर अधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत हमेशा स्वास्थ्य व पोषण को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहती है. हिंडाल्को सीएसआर अधिकारी अनिल कुमार ने अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें आवश्यक उपचार व पोषण सहायता प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. एसटीएस विकास मिंज ने कहा कि यह पहल न केवल टीबी रोगियों के स्वास्थ्य में सुधार करेगी, बल्कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के लक्ष्यों को साकार करने में मदद करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है