जांच अभियान चला 82 हजार जुर्माना वसूला गया

जांच अभियान चला 82 हजार जुर्माना वसूला गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2025 9:22 PM

चैनपुर. कुरुमगढ़ चौक में डीएसपी ललित कुमार मीणा के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल व एमवीआइ रॉबिन अजय सिंह, प्रदीप कुमार तिर्की शामिल हुए. चैनपुर थाना द्वारा भी अपने दल-बल के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की. जांच में थाना के विजय उरांव, संतोष लुगून शामिल हुए. डीटीओ ने कहा कि दो पहिया वाहन चालकों से हमेशा हो रही दुर्घटना की आशंका को लेकर अभियान चलायी जा रही है. किंतु यहां के ग्रामीण और युवा वर्ग हेलमेट पहनने के लिए जागरूक नहीं हो रहे हैं, जिससे आये दिन घटनाएं घट रही हैं. हेलमेट न पहनने के हादसे हो रहे हैं. इसमें अभिभावक भी दोषी हैं. वाहन जांच की यह कार्रवाई गुमला जिले में चल रही है, जिसको लेकर आज हमलोग चैनपुर अनुमंडल का दौरा किया. परंतु यहां के लोगों के बीच बिना हेलमेट के किसी तरह का खौफ नजर नहीं आ रहा है. मजबूरन हमें चालान काटना पड़ा. डीटीओ ने बताया कि 82 हजार रुपये का चालान हमलोगों द्वारा काटा गया है और 34 गाड़ियां पुलिस की निगरानी में रखी गयी हैं. एसडीपीओ ललित कुमार मीणा ने कहा कि गार्जियन अपने-अपने बच्चों को जिनका लाइसेंस बन गया है, उन्हें हेलमेट के साथ बाइक पर घूमने की अनुमति दें, अन्यथा पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी. मौके पर ओवरलोडिंग वाहनों की भी चेकिंग की गयी. जिसमें तरह-तरह की खामियां दिखायी पड़ी. इसको लेकर चालान काटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है