10 एकड़ में लगी गन्ने की फसल बर्बाद, मवेशी की मौत

10 एकड़ में लगी गन्ने की फसल बर्बाद, मवेशी की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | March 22, 2025 9:03 PM

भरनो. प्रखंड में हुई ओलावृष्टि से चेटो गौरटोली गांव में किसान बुद्धदेव उरांव के एक पशु की मौत हो गयी. जबकि इस किसान के लगभग 10 एकड़ खेत में लगी गन्ने की फसल बर्बाद हो गयी. किसान बुद्धदेव उरांव ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. इधर, शनिवार को सीओ अविनाश कुजूर आपदा में हुई क्षति का जायजा लेने क्षेत्र भ्रमण पर निकले. उन्होंने विभिन्न गांवों में घूम कर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित लोगों को मुआवजा के लिए आवेदन देने की बात कही. उन्होंने आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी. मौके पर कर्मचारी बलराम भगत मौजूद थे. शनिवार को अंचल कार्यालय में विभिन्न गांवों से प्रभावित दर्जनों लोग मुआवजा के लिए आवेदन जमा करने पहुंचे.

दो एकड़ में लगी सब्जी की फसल बर्बाद

गुमला. दुंदुरिया रोहतास नगर की महिला किसान सोनो उरांव की दो एकड़ में लगी सब्जी की फसल शुक्रवार को तेज बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद हो गयी. सोनो उरांव के खेत में लगी आलू, प्याज, करेला, गोंगरा, खीरा आदि सब्जी कल देर शाम भारी बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हो गयी. पीड़ित महिला किसान सोनो उरांव ने बताया कि बारिश व ओलावृष्टि से मेरे खेत में लगायी गयी तमाम फसल बर्बाद हो चुकी हैं. ओलावृष्टि से मुझे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदाओं में मुआवजा की राशि का प्रावधान है. सरकार और प्रशासन मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है