उन्नति का पहिया योजना से छात्र-छात्राओं को मिली साइकिल

बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय में झारखंड सरकार की उन्नति का पहिया योजना के तहत प्रखंड के अंकुरी, आंवराटोली, ओरया, चटकपुर, चिपरी सहित विभिन्न विद्यालयों के वर्ग 8वीं के 200 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया.

By VIKASH NATH | September 7, 2025 5:02 PM

प्रतिनिधि, बिशुनपुर बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय में झारखंड सरकार की उन्नति का पहिया योजना के तहत प्रखंड के अंकुरी, आंवराटोली, ओरया, चटकपुर, चिपरी सहित विभिन्न विद्यालयों के वर्ग 8वीं के 200 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडरी ने कहा कि सरकार आपकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. साइकिल मिलने से आपको विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और आपकी उपस्थिति बढ़ेगी. आप सभी छात्र-छात्राएं नियमित रूप से विद्यालय आयें और अच्छी शिक्षा ग्रहण करें. मन लगाकर पढ़ाई करें. ताकि एक दिन आप अपने करियर बना सकें और अपने परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकें.

छात्रा सूरजमुनि कुमारी ने कहा कि बहुत खुशी है कि मुझे साइकिल मिली है. अब मैं आसानी से विद्यालय आ जा सकूंगी और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकूंगी. छात्रा मनीता कुमारी ने कहा कि साइकिल मिलने से मेरी जिंदगी में बड़ा बदलाव आयेगा. मैं अब विद्यालय समय पर पहुंच सकूंगी और अपनी पढ़ाई में सुधार कर सकूंगी. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गणेशराम महतो ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के लिए 710 साइकिल आवंटित की गयी है. लगभग 580 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा चुका है. इस अवसर पर मुखिया रामप्रसाद बड़ाइक, शिक्षक बालेश्वर उरांव, ब्रह्मदेव उरांव, रोजालिया लकड़ा, छोटया उरांव सहित लाभार्थी छात्र छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है