सड़क हादसे में छात्र की मौत

सड़क हादसे में छात्र की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2025 9:59 PM

डुमरी. मुख्यालय स्थित प्लस टू उवि टांगरडीह डुमरी में सोमवार को विद्यालय परिवार ने शोकसभा का आयोजन किया. एचएम विकास कुमार महतो ने बताया कि नावाडीह गांव निवासी आशीष मिंज (18) की चैनपुर रामपुर हॉस्पिटल के समीप सड़क किनारे खड़े मिक्सर मशीन में बाइक से टकराने के बाद मौत हो गयी थी. मृत युवक प्लस टू उवि टांगरडीह का छात्र था. सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुन कर विद्यालय के सभी बच्चों व शिक्षक में शोक की लहर है. इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार के लोगों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन धारण कर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर विद्यालय की शिक्षक व छात्र मौजूद थे.

अलग-अलग सड़क हादसे में पांच घायल

कामडारा. थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक व दो महिला घायल हो गयी. घायलों में बकसपुर गांव निवासी अजय महली व पत्नी सुमन कुमारी, लतरा जारा टोली गांव निवासी मतियस केरकेट्टा, पत्नी सुकरो कुमारी व डेढ़ वर्षीय अश्विन केरकेट्टा शामिल है. सभी घायलों को सीएचसी कामडारा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सुकरो कुमारी को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. पहली घटना कामडारा चर्च के समीप हुई, जिसमें बकसपुर गांव निवासी अजय महली अपनी पत्नी सुमन कुमारी के साथ कामडारा आने के क्रम में कामडारा चर्च के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गये. दूसरी घटना कोटबो गांव के समीप हुई, जहां लतरा जाराटोली गांव निवासी मतियस केरकेट्टा अपनी पत्नी सुकरो कुमारी व डेढ़ साल के बच्चा अश्विन केरकेट्टा को लेकर कामडारा की ओर आने के क्रम में कोटबो गांव के समीप पत्नी की साड़ी बाइक के पिछले पहिये में जा फंसी और अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है