अंधविश्वास व नशापान से दूर रहें : बीडीओ
महिला मंडल का वार्षिक महाधिवेशन संपन्न
पालकोट. पालकोट प्रखंड स्थित काली मंदिर के समीप खेल मैदान में महिला मंडल का वार्षिक महाधिवेशन हुआ. मुख्य अतिथि बीडीओ विजय उरांव, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, विधायक प्रतिनिधि मनीष हिंदुस्तान, सांसद प्रतिनिधि बसंत गुप्ता, रोहित एक्का व प्रमुख सोनी लकड़ा थे. महिला विकास मंडल की अध्यक्ष सुषेना लकड़ा ने बीते साल की रिपोर्ट पढ़ कर उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि बीडीओ विजय उरांव ने कहा कि महिला मंडल का कार्य इतना अच्छा चल रहा है कि अपने आप में एक मिसाल कायम किये हुए हैं. महिला मंडल की दीदीयों को कोई परेशानी होती है, तो बेझिझक मुझसे मिले. मैं सहयोग करने में पीछे नहीं हटूंगा. इसके अलावा आप महिला दीदियों से आग्रह है कि आपलोग अंधविश्वास व नशापान से दूर रहें. अपने परिवार के सदस्यों को भी दूर रहने की नसीहत दें. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष चैतू उरांव ने कहा कि आप महिला दीदी अंधविश्वास, कुरीतियां, नशापान आदि बुराइयों से दूर रह कर अपने परिवार, समाज को सही रास्ते में लेते हुए सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठायें. महाधिवेशन में प्रमुख, बीस सूत्री अध्यक्ष, मनीष हिंदुस्तान ने संबोधित किया. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों से आयी दीदियों ने नाच-गान करते हुए माहौल को खुशनुमा बना दिये. मौके पर रामअवध साहू, सूरज देव सिंह, बघिमा, पोजेंगा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक, जेएसएलपीएस के अर्जुन राम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
