सोहराई जतरा पूर्वजों की देन है : विधायक

सोहराई जतरा पूर्वजों की देन है : विधायक

By Akarsh Aniket | October 26, 2025 8:33 PM

भरनो. प्रखंड के खरतंगा गांव में सोहराई जतरा सह नागपुरी आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जतरा का उदघाटन मुख्य अतिथि सिसई विधायक जिगा सुसारन होरो ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि सोहराई जतरा हमारे पूर्वजों की देन है. यह हमारी परंपरा, कला व संस्कृति की झलक पेश करता है. जतरा हमारे समाज को जोड़ने का अवसर देता है. लोग जतरा में आकर अपना सुख-दुःख एकदूसरे से बांटते हैं. इस परंपरा को बनाये रखे. इस दौरान जतरा में शामिल खोड़हा दलों ने मांदर व ढोल की थाप पर पारंपरिक नृत्य व गीत की प्रस्तुती दी. वहीं नागपुरी आरकेस्ट्रा कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर नागपुरी गीतों की प्रस्तुति दी. मौके पर विधायक पीए अभिषेक लकड़ा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा, मुखिया सुकेश उरांव, राजेंद्र टोपनो सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है