स्कूटी सवार ने बच्चे को मारी टक्कर, मौत

स्कूटी सवार ने बच्चे को मारी टक्कर, मौत

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2025 11:29 PM

भरनो. भरनो-चट्टी रोड पर रायकेरा के पास नशे की हालत में एक स्कूटी सवार ने सड़क किनारे खेल रहे रायकेरा गांव निवासी चारो उरांव के 10 वर्षीय बेटे रोशन उरांव को टक्कर मार दी, जिससे बच्चा काफी दूर जा गिरा. बच्चे के सिर पर गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त स्कूटी चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया और घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रोशन रायकेरा के सरकारी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता था. अस्पताल में बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर, पुलिस ने आरोपी स्कूटी सवार को कब्जे में ले लिया है और शव को भी कब्जे में ले लिया.

डीडीसी ने सुनीं ऑनलाइन समस्याएं

गुमला. शनिवार को उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक ई-जनशिकायत कार्यक्रम में बसिया, पालकोट, गुमला व भरनो प्रखंड के नागरिकों ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर अपनी समस्याओं को बताया. 20 आवेदकों ने अपनी समस्याओं का विवरण दिया. इन समस्याओं में पुल निर्माण, जलमीनार, सड़क निर्माण, पेयजल समस्या, आधार कार्ड सुधार कराने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, आवास समेत अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दे शामिल थे. उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित बीडीओ को आवश्यक समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. स्थानीय रूप से जिन समस्याओं का समाधान किया जा सकता है, उसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है