योजनाओं को जरूरतमंदों को पहुंचाना प्राथमिकता : उपायुक्त
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक
गुमला. गुमला जिले में शहर व ग्रामीण क्षेत्र में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 21 नवंबर से होगी. इसकी तैयारी को लेकर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने गुरुवार को गूगल मीट के माध्यम से जिले व प्रखंड स्तर के सभी वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए विभागवार तैयारियों की समीक्षा की. उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक लाभुक को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता व बिना किसी देरी के उपलब्ध कराया जाये. उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को हर पात्र नागरिक तक पहुंचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविरों में आवश्यक स्टाफ की उपस्थिति, योजना संबंधित काउंटरों की सुचारू व्यवस्था व नागरिकों की सुविधाओं के लिए सभी विभाग पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करें. उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन 21 नवंबर को सिसई प्रखंड में भदौली पंचायत भवन, बसिया में ओकबा, कामडारा में मवि तुरबुल, चैनपुर में कातिंग, जारी में सीसी करमटोली, डुमरी में उदनी, पालकोट में बागेसेरा, बिशुनपुर में गुरदरी, गुमला प्रखंड में डुमरडीह, भरनो में अमलिया, रायडीह में केमटे, घाघरा प्रखंड में दिरगांव पंचायत सचिवालय व नगर परिषद में वार्ड संख्या एक में शिविर लगाया जायेगा. शिविर में सरकारी योजनाओं पर विशेष फोकस करते हुए अधिक से अधिक लाभुकों तक इन योजनाओं को पहुंचायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
