संजय गोप बने गुमला जिलाध्यक्ष

संजय गोप बने गुमला जिलाध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:21 PM

गुमला. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी रांची के तपेश्वर नाथ मिश्र ने पत्र प्रेषित कर प्रदेश सूचनाधिकार विभाग कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सूचना विभाग के संजय गोप को गुमला जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. संजय गोप ने कहा है कि उसे पार्टी द्वारा एक पत्र मिला है, जिसमें लिखा हुआ है कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए कांग्रेस की नीति व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी व युवा नेता राहुल गांधी के हाथों को मजबूत बनाते हुए झारखंड प्रदेश सूचनाधिकार विभाग कांग्रेस कमेटी को मजबूती प्रदान करेंगे.

बागवानी रोजगार का बेहतर विकल्प : तमन्ना

बिशुनपुर. जिला उद्यान विभाग द्वारा आयोजित 25 दिनी माली प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र गुमला विकास भारती बिशुनपुर में हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला उद्यान पदाधिकारी तमन्ना परवीन ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में बागवानी भी स्वरोजगार का बेहतर विकल्प है. लेकिन जरूरी है कि आप प्रशिक्षण में बताये गये तमाम पहलुओं का ईमानदारी से पालन कर इसका लाभ उठायें. विभाग द्वारा हरसंभव सहयोग किया जायेगा. बागवानी से जुड़ कर आज कई लोग बेहतर मुकाम पर हैं. विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी लोगों का उत्साह बढ़ाया. कृषि वैज्ञानिक सुनील कुमार ने कहा कि सभी प्रशिक्षण का लाभ उठायें.

प्रदेश अध्यक्ष के दौरा का जिलावार तिथि तयगुमला. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार निलेश का राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कार्यक्रम तय हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष ने जिलावार दौरे की तिथि की जानकारी दी है. इसमें दो मार्च को एक बजे हरिनाथ ट्रेडर्स प्रतिष्ठान रांची में जिलास्तरीय बैठक में भाग लेंगे. मौके पर रांची के लिए सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष की घोषणा करेंगे. सात मार्च को बोकारो (फुसरो-बेरमो) में जिलास्तरीय बैठक में भाग लेंगे और सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष की घोषणा होगी. उसी दिन शाम छह बजे धनबाद मुख्यालय में महानगर समिति की बैठक में भाग लेंगे और सर्वसम्मति से महानगर अध्यक्ष की घोषणा करेंगे. रात्रि में धनबाद में विश्राम के बाद आठ मार्च को 10 बजे धनबाद ग्रामीण की बैठक में भाग लेंगे और सर्वसम्मति से ग्रामीण अध्यक्ष की घोषणा करेंगे. उसी दिन शाम चार बजे जामताड़ा में जिलास्तरीय बैठक को संबोधित कर सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष की घोषणा करेंगे. रात्रि विश्राम धनबाद में करेंगे. नौ मार्च को समय 11 बजे हजारीबाग जिले की बैठक में भाग लेकर सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष की घोषणा करेंगे. यह जानकारी राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है