आरसेटी बेरोजगारों को 26 मार्च से देगा निशुल्क प्रशिक्षण
आरसेटी बेरोजगारों को 26 मार्च से देगा निशुल्क प्रशिक्षण
गुमला. गुमला जिले के युवक-युवतियों को हुनरमंद व स्वावलंबी बनाने की पहल आरसेटी संस्थान ने किया है. हुनरमंद बनाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा, जो 26 मार्च से शुरू होगा. निदेशक निपुण कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्थान आरसेटी है, जहां ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के युवक युवती निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं. वर्तमान समय में रोजगार के अवसर को देखते हुए एसी व फ्रीज मरम्मत, घरेलू विद्युत उपकरण का 30 दिनी प्रशिक्षण 26 मार्च से होना है, जिसमें मात्र 25 सीट है. अतः नामांकन के लिए संस्था में संपर्क कर सकते हैं. इच्छुक प्रतिभागी बैंक ऑफ इंडिया स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, एसएसबी कैंप के सामने सिलम में संपर्क कर सकते हैं.
शून्य प्रतिशत ब्याज पर ले सकते हैं केसीसी लोन : महाप्रबंधक
गुमला. ग्रामीण स्टार स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) सिलम गुमला में एफएलसीआरपी बैच के प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम मंगलवार को हुआ. कार्यक्रम में उपस्थित बैंक ऑफ इंडिया एफजीएमओ झारखंड के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी 69 प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. महाप्रबंधक ने प्रशिक्षणार्थियों को शून्य प्रतिशत पर मिलने वाले केसीसी लोन के बारे में जानकारी दी. कहा कि केसीसी लोन शून्य प्रतिशत ब्याज पर ले सकते हैं. महाप्रबंधक ने प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना समेत कई अन्य योजनाओं के बारे में बताया. महाप्रबंधक ने आरसेटी निदेशक को सभी प्रशिक्षणार्थियों का क्रेडिट लिंकेज आवेदन भेजने का निर्देश दिया. आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को स्टार सखी लोन, एसएचजी लोन, आवर्ती खाता व लखपति दीदी योजना के बारे में जानकारी देते हुए योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर एफजीएमओ के सहायक महाप्रबंधक अजय कुमार पांडेय, आरसेटी निदेशक निपुण कुमार गुप्ता समेत बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक व आरसेटी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
