सदन में रखी गुमला में बर्न अस्पताल चालू कराने की मांग

सदन में रखी गुमला में बर्न अस्पताल चालू कराने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | March 20, 2025 8:49 PM

गुमला. गुमला सदर अस्पताल परिसर में 10 वर्ष पहले बर्न अस्पताल बना था. परंतु अब तक उसे चालू नहीं किया गया है. इस कारण आग से जले व वज्रपात की चपेट में आने वाले मरीजों को इलाज करने में परेशानी होती है. मजबूरी में इन मरीजों को सदर अस्पताल के डॉक्टर रिम्स रेफर कर देते हैं. जबकि 10 वर्ष पूर्व बना बर्न अस्पताल के भवन में अब दूसरे विभाग का कब्जा हो गया है. इधर बर्न अस्पताल को चालू करने की मांग गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान उठा. गुमला विस के झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने विस सत्र के शून्यकाल में गुमला सदर अस्पताल में बर्न अस्पताल का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि गुमला सदर अस्पताल में पिछले कई वर्षों से बर्न अस्पताल बना हुआ है. परंतु डॉक्टर व अन्य संसाधनों की कमी से अब तक बर्न अस्पताल चालू नहीं हो पाया है. आये दिन गुमला में आगजनी की घटनाएं व जंगलों व पहाड़ी इलाका होने के कारण वज्रपात की घटना होती रहती है. ऐसे में अस्पताल में आग से जले या वज्रपात की चपेट में आये मरीज आते हैं. जिसको अन्य मरीजों के बीच ही रखा जाता है. इससे संक्रमण का डर बना रहता है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द डॉक्टर व संसाधनों के साथ बर्न अस्पताल चालू कराया जाये, ताकि आग से जले व वज्रपात की चपेट में आये मरीजों को बर्न अस्पताल में गुमला में ही सही तरीके से इलाज हो सके. बता दें कि बर्न अस्पताल चालू करने की मांग को लेकर प्रभात खबर ने कई बार अखबार में खबर प्रकाशित की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है