वृद्ध महिला की हत्या मामले का उद्भेदन

दो चचेरे देवर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:44 PM

दो चचेरे देवर गिरफ्तार

घाघरा. सोमवार को डायन बिसाही मामले में डुको ग्राम निवासी सावित्री देवी (60) की हत्या मामले में पुलिस ने दो चचेरे देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानेदार तरुण कुमार ने बताया कि घटना के बाद जांच की गयी, जिसमें कुछ गुप्त सूचनाएं मिली, जिसके आधार पर मृतका सावित्री के चचेरे देवर लोहार गोप व मतिराम गोप को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ में उनदोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया. थानेदार ने बताया कि हमेशा इन लोगों के साथ विवाद होते रहता था. लोहार गोप का मानना था कि पिछले पांच साल के दौरान उसकी बहू व तीन भाई की मौत हो चुकी है. साथ ही घर में शादी विवाह में भी परेशानी हो रही है. इन सभी घटना को लेकर लोहार अपनी चचेरी भाभी को डायन समझता था. वहीं मतिराम गोप का मानना है कि पिछले चार साल के अंदर उसके पांच भैंस मर गयी हैं, जिससे मतिराम भी अपनी चचेरी भाभी मृतका सावित्री देवी को डायन समझता था. लंबे समय से दोनों फिराक में थे कि किसी न किसी दिन अकेले पाकर सावित्री की हत्या करेंगे. सोमवार को जब सावित्री घर पर अकेली थी, तब लोहार व मतिराम घर में घुस कर धारदार लोहे के बसुला से सिर में वार कर हत्या कर दिया और दरवाजा को बाहर से कुंडी बंद कर फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version