राशन कार्डधारियों ने डीलर के खिलाफ डीसी से की शिकायत
घाघरा दरदाग के कार्डधारियों के अंगूठे का निशान लेकर जनवरी माह का राशन नहीं का मामला
गुमला. घाघरा प्रखंड की शिवराजपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम दरदाग के राशन कार्डधारियों ने राशन पर डाका डालने वाले राशन डीलर के खिलाफ उपायुक्त गुमला से शिकायत की है. राशन कार्डधारियों ने मंगलवार को उपायुक्त को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है और बकाया राशन दिलाने व राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. राशन कार्डधारियों की मांग का पंचायत के जनप्रतिनिधि मुखिया बुतरू पहान व वार्ड सदस्यों ने भी समर्थन किया है. तेतरी देवी, कर्मपाल उरांव, मंगरा उरांव, शीलावती देवी, बुरगी देवी, कबूतरी देवी, छासी देवी, सती देवी, घुड़ा उरांव, चरी देवी, तीतरी देवी, रामी देवी, जयमुनी कुमारी, बिहनी देवी, चिरंजी उरांव, तेंबी देवी, बुधराम उरांव, राजू उरांव, शांति देवी समेत अन्य राशन कार्डधारियों ने बताया कि वे सभी लोग राशन डीलर संतोष लोहरा के पास से हर महीने राशन का उठाव कर रहे हैं. लेकिन राशन डीलर द्वारा जनवरी 2025 का राशन नहीं दिया जा रहा है. कार्डधारियों ने बताया कि राशन डीलर द्वारा जनवरी माह में सभी 203 राशन कार्डधारियों का अंगूठा का निशान लिया गया. लेकिन राशन किसी भी कार्डधारी को नहीं दिया गया. कार्डधारियों ने बताया कि डीलर द्वारा राशन नहीं दिये जाने के बाद गांव में ग्रामसभा करायी गयी, जिसमें राशन डीलर को भी बुलाया गया. इसमें राशन डीलर द्वारा सात फरवरी को सभी को राशन देने की बात कही गयी. अभी तक डीलर द्वारा जनवरी माह का राशन नहीं दिया गया है. राशन कार्डधारियों को दो-चार किलो राशन कम मिलना आम बात है. लेकिन सभी कार्डधारियों का पूरे माह का राशन का घोटाला किया जा रहा है. डीलर द्वारा पूर्व में भी ऐसा किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
