सड़क हादसों में दादा-पोता समेत चार लोग घायल

सड़क हादसों में दादा-पोता समेत चार लोग घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2025 10:18 PM

गुमला. गुमला में दो अलग-अलग हादसों में दादा-पोता समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना गुमला के बांसडीह के समीप में रविवार की शाम करीब छह बजे घटी. अज्ञात बाइक की चपेट में आने से दादा-पोता घायल हो गये. परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. गढ़सारू टाटीटोली निवासी 50 वर्षीय बीतना कोरवा ने बताया कि वह अपने पांच वर्षीय पोता राकेश कोरवा के साथ दूसरे घर पाकरकोना साइकिल से जा रहा था. इस दौरान गुमला से तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने धक्का मारते हुए फरार हो गया. जिसमें दोनों गिर पड़े और गंभीर चोट लगी. दूसरी घटना गुमला शहर के दुंदुरिया के समीप घटी. अज्ञात कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गये, जिन्हें उनके अन्य साथियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल है. जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय विशेश्वर उरांव व रमेश गोप 26 वर्षीय रायडीह निवासी एक बाइक पर सवार होकर आंजन मेहमानी गये थे. वहां से लौट रहे थे, तभी अज्ञात कार पीछे से धक्का मारकर फरार हो गया.

स्कूटी से गिर कर युवक घायल

घाघरा. थाना के टांगर शिकवार निवासी 25 वर्षीय जगेश्वर मुंडा शनिवार की शाम को घाघरा बाजार कर स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था. इस दौरान मॉनिटेरेट स्कूल करमडीपा के समीप ठोकर में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में जागेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है