चैनपुर के दो होटलों में छापेमारी, शराब जब्त
चैनपुर में शराब बिक्री पर रोक के बाद भी अवैध तरीके से बेची जा रही थी शराब
चैनपुर. चैनपुर अनुमंडल की पुलिस ने दो होटलों में छापेमारी कर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. चैनपुर में शराब बिक्री पर रोक है. इसके बाद भी अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बेची जा रही थी. पुलिस ने जब छापेमारी की, तो लोग होटल में बैठ कर आराम से शराब पी रहे थे. पुलिस को देखते शराब पीने वाले भाग खड़े हुए. पुलिस की छापेमारी के बाद अफरा-तफरी का माहौल था. चैनपुर के एसडीपीओ ललित मीणा के नेतृत्व में गुरुवार को चैनपुर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के तहत होटल अनुराग व होटल अजय में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दोनों होटलों के कमरों व काउंटर से अंग्रेजी शराब की काफी संख्या में सील पैक बोतलें बरामद की गयी. इस पर पुलिस द्वारा लाइसेंस से संबंधित दस्तावेज दिखाने की बात कही गयी. लेकिन होटल संचालकों द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिखाये जा सके. पुलिस ने सभी बरामद शराब को जब्त कर लिया. एसडीपीओ ललित मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि होटल अनुराग व होटल अजय में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. वरिष्ठ पदाधिकारी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा जांच करने पर होटल अनुराग व होटल अजय से अवैध शराब बरामद की गयी. शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. कार्रवाई में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, एसआइ अशोक कुमार व एएसआइ नंदकिशोर समेत सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
