बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विरुद्ध प्रतिरोध मार्च निकाला

बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विरुद्ध प्रतिरोध मार्च निकाला

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2025 10:17 PM

सिसई. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले बुधवार को सिसई में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विरुद्ध प्रतिरोध मार्च निकाला गया. मार्च थाना रोड से होते हुए ब्लॉक परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. मार्च के दौरान लोग बहुराष्ट्रीय कंपनी भारत छोड़ो, काॅरपोरेट खेत छोड़ो के नारे लगाये. मौके पर मधु कच्छप ने कॉरपोरेट जगत के हित में काम करने वाली सरकार को किसान विरोधी बताया. कहा कि सरकार गरीब किसानों से जमीन छीन कर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देने का काम कर रही है. कॉरपोरेट जगत को सब्सिडी व गरीब किसानों को महंगाई व बेरोजगारी दे रही है. बहुराष्ट्रीय कंपनी को भारत छोड़ना होगा और कॉरपोरेट को खेत छोड़ना होगा. खेती का मौसम है और बाजार से यूरिया गायब है. किसानों को ब्लैक में यूरिया खरीदना पड़ रहा है. खाद बीज का दाम आसमान छू रहा है. सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. स्मार्ट मीटर लगा कर गरीबों का खून चूस रहा है. कोई देखने सुनने वाला नही है. मौके पर शंकर उरांव, आयता उरांव, उर्मिला कुजूर, तुरिया उरांव, अनिल उरांव, पूनम उरांव, पुष्पा उरांव, लखवा उरांव, रवि उरांव आदि मौजूद थे.

प्रखंड कार्यालय सभागार में कार्यशाला शुरू

बिशुनपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा के अधिकार व जिम्मेवारी विषय पर दो दिनी कार्यशाला शुरू हुई. उद्घाटन प्रमुख राजलक्ष्मी उरांव, उप प्रमुख चंदन सिंह, मुखिया रामप्रसाद बड़ाइक ने किया. कार्यशाला का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को ग्रामसभा के अधिकारों, कर्तव्यों व उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया को लेकर जागरूक करना है. मौके पर राकेश कुमार, अंकित भगत, बृजेश दूबे सहित प्रखंड के जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है