हम सभी को है पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेवारी : फादर मनोहर
संत इग्नासियुस स्कूल के छात्रों ने गुमला से आंजनधाम तक निकाली साइकिल रैली
गुमला. संत इग्नासियुस हाइस्कूल गुमला के भारत स्काउट व गाइड की तरफ से लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए गुरुवार को साइकिल रैली निकाली गयी. भारत स्काउट व गाइड के छात्रों ने गुमला से आंजनधाम तक साइकिल रैली निकाली. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न प्रकार के नारा लगाते चल रहे थे. रैली का नेतृत्व भारत स्काउट व गाइड के जिला सचिव राजेश कुमार राय, शिक्षक सिमोन कुजूर व अनमोल टोपनो ने किया. इससे पूर्व हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक फादर मनोहर कुमार खोया ने विधिवत रूप से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. फादर मनोहर ने कहा कि लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के साथ बच्चों में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने व आत्मविश्वास में वृद्धि करने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली गयी. फादर मनोहर ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है. पर्यावरण में बदलाव विश्व के लिए चिंता का विषय बना है. देखा जा रहा है कि मौसम में बदलाव हो रहा है और इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है. फादर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेवारी किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सभी की है. इस जिम्मेवारी को हर कोई को समझने व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
