छठ पूजा की तैयारी जोरों पर, सफाई व खरीदारी में तेजी

छठ पूजा की तैयारी जोरों पर, सफाई व खरीदारी में तेजी

By Akarsh Aniket | October 24, 2025 9:13 PM

सिसई. लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ कल (शनिवार) से शुरू हो रहा है. पर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ होगी. छठव्रती श्रद्धा और उत्साह के साथ शुक्रवार को दिन भर इसकी तैयारी में जुटे रहे. छठव्रती घरों की साफ-सफाई, पकवानों की तैयारी व पूजन सामग्री की खरीदारी में लोग जूट रहे. बाजार में दऊरा, सूप, नारियल, केले, गन्ना, मिठाई सहित अन्य पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर भीड़ देखी जा रही है. छठ पूजा को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है. इधर, बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ अशोक बड़ाइक व थानेदार संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और घाट में साफ-सफाई, सुरक्षा व प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की. वहीं स्थानीय समाजसेवी व छठ पूजा समितियों ने भी श्रमदान कर घाटों की सफाई कर तैयारी में लगे हुए हैं. युवाओं की टोली युद्धस्तर पर घाटों पर मिट्टी समतलीकरण करने व रास्तों को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. छठ घाटों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ व्रतियों की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय व चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है