7 जिलों में सक्रिय था PLFI सुप्रीमो मार्टिन केरकेट्टा, दर्ज थे 72 मामले

PLFI News: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के जिस सुप्रीमो मार्टिन केरकेट्टा को गुमला पुलिस के जवानों और सुरक्षा बलों ने मार गिराया है, वह झारखंड के 7 जिलों में वांछित था. उस पर 72 मुकदमे दर्ज थे. सिर्फ गुमला जिले में उस पर 30 केस दर्ज थे. चाईबासा, रांची, खूंटी, सिमडेगा, हजारीबाग और चतरा में उस पर मुकदमे दर्ज थे.

By Mithilesh Jha | August 6, 2025 5:34 PM

PLFI News: झारखंड में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) मार्टिन केरकेट्टा राज्य के 7 जिलों में सक्रिय था. इन 7 जिलों में उस पर 72 मुकदमे दर्ज थे. सबसे ज्यादा 30 मुकदमे गुमला जिले में दर्ज हैं. सिमडेगा, चाईबासा, चतरा, हजारीबाग, रांची और खूंटी जिले में उसके खिलाफ केस दर्ज हैं. गुमला के रहने वाले 15 लाख रुपए एक इनामी उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा को सुरक्षा बलों ने कामडारा थाना क्षेत्र के पारही जंगल के चंगाबाड़ी उपरटोली में मुठभेड़ में मार गिराया.

गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के चंगाबाड़ी उपरटोली इलाके में पीएलएफआई के सदस्यों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार की रात करीब साढ़े 9 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी, जो करीब एक घंटे तक चली. मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था.

7 जिलों की पुलिस को थी मार्टिन केरकेट्टा की तलाश

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मार्टिन केरकेट्टा के रूप में हुई, जो प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का प्रमुख एवं एरिया कमांडर था. झारखंड के 7 जिलों के कई पुलिस थानों में दर्ज 72 मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चंगाबाड़ी उपरटोली में पीएलएफआई से हुई मुठभेड़

गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरीश बिन जमां ने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल चंगाबाड़ी उपरटोली पहुंचे, तो पीएलएफआई के उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें पीएलएफआई का प्रमुख एवं एरिया कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मारा गया. उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की गयी है.

एसपी को मिली थी उग्रवादियों के होने की सूचना

एसपी ने यह भी बताया कि उन्हें इलाके में पीएलएफआई के कुछ उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसी सूचना के बाद उग्रवादियों के खिलाफ अभियान के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि जिस वक्त मुठभेड़ हुई, जंगल में 4 उग्रवादी मौजूद थे. 3 अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये.

गुमला, रांची, खूंटी समेत 7 जिलों में मुकदमे

उन्होंने बताया कि पीएलएफआई के स्वयंभू सुप्रीमो मार्टिन केरकेट्टा पर 72 केस दर्ज थे. उसके खिलाफ सबसे ज्यादा 30 केस गुमला में दर्ज थे. सिमडेगा में 6, चाईबासा में 4, चतरा में 1, हजारीबाग में 3, रांची में 11 और खूंटी जिले में 17 मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें

15 लाख का इनामी पीएलएफआई सुप्रीमो मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर, दिनेशजज गोप के बाद बना था सुप्रीमो

शिबू सोरेन की अंतिम विदाई : प्रशासन की अव्यवस्था से समर्थकों में गुस्सा, आक्रोश और अफसोस

शिबू सोरेन की बहन की भावुक श्रद्धांजलि- पुलिस से बचने के लिए किसान, साधु के वेश में रहते थे भैया