गुमला : PLFI ने रिटायर्ड सैनिक से मांगी पांच लाख रुपये की लेवी, पुलिस ने दर्ज किया केस

गुमला सदर थाना के धोधरा टंगराटोली निवासी अनिल आइंद से पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर राजेश गोप द्वारा पांच लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है.

By Prabhat Khabar | January 9, 2022 12:56 PM

गुमला सदर थाना के धोधरा टंगराटोली निवासी अनिल आइंद से पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर राजेश गोप द्वारा पांच लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है. अनिल आइंद बीएसएफ से सेवानिवृत्त सैनिक हैं और फिलहाल में अपने गांव के घर में रहते हैं.

उग्रवादी ने रिटायर्ड सैनिक के घर पर्चा फेंका है. जिसमें लेवी की मांग का जिक्र है. इस संबंध में श्री आइंद ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि वर्तमान में मैं धोधरा टंगराटोली का निवासी हूं.

मेरा पैतृक घर सिमडेगा जिला है. मेरी पत्नी रजनी किरण बड़ा शिक्षिका है. 23 दिसंबर 2021 से मेरे मोबाइल नंबर पर पीएलएफआइ के उग्रवादी के नाम पर बार बार धमकी दी जा रही है. साथ ही पैसा की मांग की जा रही है. इस संबंध में थानेदार मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. शीघ्र ही मामले का उद‍भेदन कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version