हल्की बारिश में ही गुमला शहर की ये जगह हुई कीचड़मय, आवागमन में हो रही है परेशानी

रामनगर से बेहराटोली तक की सड़क हल्की बारिश से आवगमन बाधित हो जाता है. लगभग दो किलोमीटर इस सड़क में हजारों छोटे बड़े गड्ढे हैं, जो हल्की बारिश में ही तालाब का रूप ले चुके हैं.

By Prabhat Khabar | January 17, 2022 1:36 PM

शहर के रामनगर से बेहराटोली तक की सड़क हल्की बारिश से आवगमन बाधित हो जाता है. लगभग दो किलोमीटर इस सड़क में हजारों छोटे बड़े गड्ढे हैं, जो हल्की बारिश में ही तालाब का रूप ले चुके हैं. एक ओर घनी और बड़ी आबादी के लिए एकमात्र मुख्य मार्ग होने के साथ ही उक्त सड़क पर कार, ट्रैक्टर, हाइवा सहित सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता हैं.

परंतु गत कई महीनों से खराब रहने के बाद भी इस सड़क में ना तो जनप्रतिनिधियों की नजर पड़ रही हैं ना ही स्थानीय प्रशासन इस पर कुछ पहल किया है. जिससे रामनगर निवासियों में काफी रोष व्याप्त है. उन्होंने शीघ्र ही इस दिशा में त्वरित कार्रवाई कर पहल नहीं की जाती है, तो ग्रामीण सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी.

Next Article

Exit mobile version