गुमला में सड़क दुर्घटना में 12 साल के बच्चे की मौत के बाद हंगामा, रोड जाम
Pick-Up Van Run Over Students: गुमला जिले के भरनो में सड़क दुर्घटना में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. मदरसा से भागकर अपने घर लौट रहे छात्रों को एक पिकअप वैन ने ठोकर मार दी, जिससे एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Pick-Up Van Run Over Students: गुमला जिले में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक 12 साल के बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. घटना एनएच- 43 नावाटोली नहर के पास हुई. सब्जी लदे पिकअप वैन ने एक बच्चे को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. एक अन्य बच्चे का पैर टूट गया.
मदरसा से भागकर गांव जा रहे थे 2 बच्चे
घटना सुबह 7 बजे हुई. दुर्घटना में जिस बच्चे की मौत हुई, वह सुपा गांव का रहने वाला था. उसका नाम फरहान है. उसके पिता का नाम जुल्फान मीरदाहा है. घायल बच्चे का नाम मुर्शिद (14) है, जो इसी गांव का रहने वाला है. दोनों बच्चे हाठू के मदरसा से भागकर पैदल गांव जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हो गयी. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ ब्लॉक चौक पर रांची-गुमला मुख्य पथ को जाम कर दिया.
दुर्घटना सीसीटीवी में कैद
घटना सीसीटीवी में में कैद हो गयी है. इसमें दिख रहा है कि सब्जी लदा 709 ट्रक तेजी से आया और बच्चों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया. भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने बताया कि भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटू स्थित एक मदरसा में पढ़ने वाले 2 बच्चे सुबह में मदरसा से भागकर अपने गांव जा रहे थे, तभी पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
घायल छात्र को रांची के अस्पताल में भर्ती कराया
अधिकारी ने बताया कि घायल छात्र को रांची के जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद, ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करते हुए भरनो चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग-23 जाम कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें
गुमला में 24 घंटे में 4 की मौत, 2 ने आत्महत्या की, 2 सड़क दुर्घटना में मरे
