सोशल मीडिया में फैल रहे अफवाह से मरीज परेशान

गुमला शहर के एक बैंक मैनेजर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि कुछ दिन पहले अपने घर में भांजी का छठी मनाया है. उसके दो दिन बाद मुझे वायरल फीवर, सर्दी व खांसी हुआ. मैंने दो दिन घर में आइसोलेशन में रह कर दवा खायी. ठीक हो गया. लेकिन बैंक में मुझे योगदान करना था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2020 1:42 AM

गुमला : गुमला शहर के एक बैंक मैनेजर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि कुछ दिन पहले अपने घर में भांजी का छठी मनाया है. उसके दो दिन बाद मुझे वायरल फीवर, सर्दी व खांसी हुआ. मैंने दो दिन घर में आइसोलेशन में रह कर दवा खायी. ठीक हो गया. लेकिन बैंक में मुझे योगदान करना था. दूसरी तरफ टीवी व अखबार में लगातार कोरोना महामारी की खबर देखने पर मुझे लगा कि सुरक्षा व देश का जिम्मेवार नागरिक होने के नाते मैं भी अपनी जांच करा लूं. इस नाते मैंने अपनी कोरोना जांच करायी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, तो मैं भी आश्चर्यचकित हो गया.

मैंने कहीं ट्रैवल नहीं किया है. सिर्फ बैंक व घर आया-गया हूं, तो मैं पॉजिटिव कैस हो सकता हूं. पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग मुझे कोरेंटिन कर मेरा इलाज कर रहा है. वहीं दूसरी ओर शहर के कुछ लोगों द्वारा मेरे कोरोना पॉजिटिव आने पर लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार किया जा रहा है, जिससे मैं व मेरा परिवार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है. मैं तो कोई विदेश घूम कर नहीं आया हूं. यह वायरस किसी को भी हो सकता है, तो फिर ऐसे अफवाह फैलाने से क्या फायदा है. मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि सोशल मीडिया पर ऑडियो, वीडियो व फेसबुक में अफवाह फैलाने वालों पर सीधा कार्रवाई करे.

इस दौरान अफवाह के कारण मेरे परिवार को किसी प्रकार की हानि होगी, तो उसकी जवाबदेही सीधा अफवाह फैलाने वालों की होगी. बैंक मैनेजर ने कहा कि मैंने अपनी जिम्मेवारी निभायी है. दूसरे लोग भी कोरोना जांच करा कर अपनी जिम्मेवारी निभायें. न कि बेवजह अफवाह फैलायें.

Next Article

Exit mobile version