लाठी से पीट कर किसान की हत्या

घाघरा थाना क्षेत्र के आदर चट्टी गांव निवासी दैनिक मजदूर सह किसान विजय उरांव (36) की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार रात की है. शनिवार की सुबह में जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2020 1:48 AM
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया

  • खून के धब्बे पर गोबर से पुताई कर दी गयी

घाघरा(गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के आदर चट्टी गांव निवासी दैनिक मजदूर सह किसान विजय उरांव (36) की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार रात की है. शनिवार की सुबह में जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

परिजनों के अनुसार, जिस घर में विजय की हत्या हुई है, वहां साक्ष्य मिटाने के मकसद से खून के धब्बों पर गोबर से पुताई कर दी गयी है. पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी रंथी देवी ने बताया कि विजय शुक्रवार को दोपहर में खाना खाकर घर से निकला था, लेकिन रात को घर नहीं लाैटा.

काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. शनिवार की सुबह सूचना मिली कि चट्टी गांव के बरतिया उरांव के घर में उसका शव पड़ा हुआ है. मृतक की पत्नी व ग्रामीणों ने कहा है कि बरतिया के घर में ही लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या की गयी है. जिस जगह पर खून लगा हुआ था, बरतिया की पत्नी शांति ने गोबर से पुताई कर उसे साफ कर दिया.

खून लगा हुआ पुआल को भी फेंक दिया. मृतक की पत्नी ने बताया कि बरतिया के कपड़े में भी खून लगा हुआ है. उसने कपड़े बदल कर सबूत को मिटाने का प्रयास किया. इधर, थानेदार सुधीर प्रसाद साहू ने शक के आधार पर बरतिया उरांव व उसके दो बेटे को पकड़ कर थाना ले आये हैं. थानेदार ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version